हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन पर बोले हरियाणा के कैबिनेट मंत्री, मांगने वाला ज्यादा मांगता है और देने वाला कम देता है

सिरसा में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनीं. इसी दौरान किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए रणजीत चौटाला ने कहा कि किसानों को आंदोलन करने का पूरा हक है. जल्द से जल्द किसानों के मसले का समाधान होना चाहिए.

Power Minister Ranjit Chautala listened to people's problems at his residence in Sirsa
सिरसा में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने अपने आवास पर सुनी लोगों की समस्याएं

By

Published : Apr 16, 2021, 1:02 PM IST

सिरसा: जिले के बरनाला रोड पर स्थित अपने आवास पर बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने लोगों की समस्याएं सुनी. इसी दौरान किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए रणजीत चौटाला ने कहा कि किसानों को आंदोलन करने का पूरा हक है. जल्द से जल्द किसानों के मसले का समाधान होना चाहिए.

ये भी पढ़ें:इस बार गर्मियों में नहीं लगेंगे बिजली के कट: रणजीत चौटाला

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि सरकार किसानों की समस्या से वाकिफ है. सरकार भी यही चाहती है की जल्द से जल्द किसानों की समस्या का समाधान हो. रणजीत चौटाला ने कहा कि अब फसल कटाई का समय है लेकिन किसानों को दिल्ली की सीमाओं पर धरने पर बैठना पड़ रहा है.

सिरसा में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने अपने आवास पर सुनी लोगों की समस्याएं

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि कुछ बातें किसानों की जायज हैं. लेकिन कुछ बातें बढ़ाचढ़ा कर पेश की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि मांगने वाला हमेशा ज्यादा मांगता है और देने वाला हमेशा कम देता है. उन्होंने बताया कि जिन 4 मांगों को किसानों द्वारा पहले एजंडे में रखा गया था उनमें से 2 को मान लिया गया था.

बिजली मंत्री ने कहा कि अभी राजनीतिक गतिविधियां ज्यादा हो गई हैं. जिसके चलते मांगें बढ़ गई हैं. बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान उन्हीं 4 मुद्दों पर बातचीत करें.

ये भी पढ़ें:बिजली मंत्री रणजीत चौटाला का बयान, किसानों की मांगें जायज हैं

बिजली एवं जेल मंत्री ने कहा कि मैं किसानों से कहना चाहता हूं कि 40 से 50 की संख्या में किसान बातचीत करने जाते हैं जिससे माहौल नहीं बन पाता है. किसानों को 4 से 5 की संख्या में ही बातचीत के लिए जाना चाहिए.जिससे कि बातचीत का माहौल बन सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details