हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: बिजली मंत्री ने सर्व कर्मचारियों की मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन - सिरसा सर्व कर्मचारी संघ प्रदर्शन

सिरसा में सर्व कर्मचारी संघ के लोगों ने बिजली मंत्री से मुलाकात की. कर्मचारियों का कहना है कि मंत्री ने उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया है.

सर्व कर्मचारियों संघ प्रदर्शन सिरसा
सर्व कर्मचारियों संघ प्रदर्शन सिरसा

By

Published : Mar 1, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 4:18 PM IST

सिरसा: सर्व कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल की सोमवार को बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के साथ उनके निवास पर मुलाकात हुई। सिरसा में डीसी रेट पर कर्मचारियों को वेतन देने सहित अनेक मुद्दों को लेकर चर्चा की गई.

कर्मचारियों ने बिजली मंत्री से उनकी मांगे पूरी करने की मांग की। सर्व कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि हरियाणा में हर जिले में कर्मचारियों को डीसी रेट दिया जा रहा है लेकिन सिरसा में कर्मचारियों को डीसी रेट नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज उनके प्रतिनिधिमंडल ने बिजली मंत्री के समक्ष अपनी मांगे रखी है और बिजली मंत्री ने उनको उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया है।

सिरसा: बिजली मंत्री ने सर्व कर्मचारियों की मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में अब कैब की तरह मोबाइल ऐप से घर बैठे बुक होगी एंबुलेंस, जानिए कैसेसर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव राजेश भाकर ने कहा कि आज सर्व कर्मचारी संघ और बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के साथ अनेक मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. जिसमें सिरसा जिला में डीसी रेट निर्धारित करने सहित अनेक मांगे मंत्री रणजीत सिंह के सामने रखी गई.

उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने साथ ही चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं की गई तो 28 मार्च को बिजली मंत्री सहित हरियाणा के अनेक मंत्रियों के आवासों का घेराव किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-4 फीसदी की दर पर 'अन्नदाता' को मिल सकता है लोन! जानें कैसे बनेगा किसान क्रेडिट कार्ड?

Last Updated : Mar 16, 2021, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details