सिरसा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक वीडियो संदेश जारी किया था. जिसमें उन्होंने देशवासियों से 5 अप्रैल को रात नौ बजकर नौ मिनट पर घरों में मोमबत्ती और दिया जलाने की अपील की है. इस अपील के बाद से ही सिरसा में कुम्हारों ने जोरों-शोरों से दिए बनाना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि वह प्रधानमंत्री की इस अपील को सफल बनाने में संपूर्ण सहयोग देंगे.
बता दें कि, पीएम मोदी की 5 अप्रैल को घरों में मोमबत्ती और दिया जलाने की अपील को सफल बनाने के लिए सिरसा के कुम्हार पूरी तरह से जुटे हुए हैं. उनका कहना है कि वो अभी तक लगभग 40 हजार दिए बना चुके हैं. उनका कहना है कि वो प्रधानमंत्री का अपने स्तर पर हर संभव सहयोग करेंगे. जिससे देश की एकता और अखंडता को और मजबूती मिलेगी.