सिरसा: बढ़ते कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से जहां एक ओर सभी शिक्षण संस्थान, बस, ट्रेन व सभी दुकानें बाजार आदि सब बन्द थे. वहीं दूसरी ओर सभी धर्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं का जाना बंद करवा दिया गया था. इसीलिए डाक विभाग द्वारा श्रद्धालुओं के लिए नई योजना शुरू की गई. जिसमें श्रद्धालु घर बैठे ही धार्मिक स्थलों का प्रसाद अपने घर मंगवा सकते हैं.
डाक विभाग प्रसाद को घर-घर पहुंचाने में सहयोग करेगा. आपको बता दें की प्रसाद के लिए श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. डाक घर के पोस्ट मास्टर ने बताया की मां वैष्णो देवी ट्रस्ट की तरफ से एक वेबसाइट बनाई गई है जिसके तहत जो भी श्रद्धालु प्रसाद मंगवाना चाहता है उसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
ये भी पढ़ें-अब कांवड़ियों को फिक्र करने की जरूरत नहीं, पोस्ट ऑफिस में ही मिल जाएगा गंगा जल
उन्होंने बताया कि प्रसाद श्रद्धालुओं को घर बैठे ही 72 घंटों में पहुंचाया दिया जाएगा. उन्होंने बताया की कोरोना के कारण जो लोग वैष्णो देवी नही जा सकते हैं उनके लिए ये सुविधा शुरू की गई है. श्रद्धालु अपनी इच्छा के अनुसार 500-1100 या 2100 रुपये तक प्रसाद मंगवा सकते हैं.
पोस्ट मास्टर ने बताया की केवल वैष्णो देवी के लिए ही नहीं, बल्कि काशी विश्वनाथ के लिए भी ये सुविधा शुरू की गई है. श्रद्धालु काशी विश्वनाथ से भी प्रसाद घर बैठे प्रसाद मंगवा सकते हैं. उन्होंने बताया की काशी विश्वनाथ के लिए श्रद्धालुओं को 250 रुपये का ईएमओ तैयार करवाना पड़ेगा. जिसके जरिए पोस्ट ऑफिस की सहायता से श्रद्धालुओं के घर तक प्रसाद पहुंचाया जाएगा.