सिरसा: देश और प्रदेश में लॉकडाउन के चलते काम धंधे बंद हो चुके हैं. जिसके चलते गरीब और मजदूर के सामने रोटी रोजी का संकट पैदा हो गया है. मजदूर वर्ग अपने परिवार को दो वक्त का खाना नहीं खिला पा रहा है. ऐसा ही एक मामला सिरसा से सामने आया है.
सिरसा में एक महिला मजदूरी कर अपने परिवार का पेट भरती थीं. लेकिन लॉकडाउन के चलते उसकी मजदूरी भी बंद हो गई. जिसके बाद महिला ने परिवार का पेट पालने के लिए सब्जी बेचने का काम शुरू किया था. लेकिन वहां भी परेशानी ने उनका पीछा नही छोड़ा और मंडी में उसके सब्जी खरीदने पर रोक लगा दी गई.
बताया जा रहा है कि मार्केट कमेटी द्वारा पास जारी नहीं किए जाने के चलते महिला के सब्जी खरीदने पर रोक लगाई गई थी. महिला का आरोप है कि उन्होंने कई बार पास के लिए अप्लाई किया है. लेकिन उन्हें अभी तक प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है.
महिला का आरोप है कि उनको सरकारी कार्यालय के चक्कर लगवाए जा रहे हैं. जिसके चलते उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. महिला का कहना है कि इस संकट की घड़ी में वो करे तो करे क्या. वो कैसे अपने परिवार का पेट भरे.
ये भी पढ़िए:लॉकडाउन 4.0: हरियाणा में अब कोई रेड जोन नहीं, सभी कमर्शियल गतिविधियों को मंजूरी
महिला ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें सब्जी खरीदने के लिए पास दिया जाए. जिससे वो सब्जी बेचकर अपने परिवार का पेट भर सके. महिला का कहना है कि परिवार में उनके अलावा कोई कमाने वाला नहीं है. उनकी दो बेटियां और एक बुजुर्ग पिता हैं. वहीं पति की दिमागी हालत ठीक नहीं है. जिसके चलते उन्होंने सब्जी बेचने का फैसला किया है. लेकिन प्रशासन की बेरुखी के चलते उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.