सिरसा: चौटाला गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बदहाल व्यवस्था को लेकर लगातार ग्रामीणों का सरकार के खिलाफ रोष (poor condition of haryana government hospital) जारी है. ग्रामीण 15वें दिन से नवजात शिशुओं के मौत प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही प्रदर्शनकारियों की मांग है कि स्वास्थ्य केंद्र में खाली सभी रिक्त पद (government hospital in Chautala village) को भर जाएं साथ ही अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग भी प्रदर्शनकारियों ने की है.
बता दें कि धरना स्थल पर चौटाला गांव के सैंकड़ों लोग 15 दिन से संघर्षरत हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि आज तक उपायुक्त सिरसा और स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ ने धरना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ली है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो चौटाला गांव का बाजार, दुकानदार और व्यापारियों के सहयोग से पूर्ण रुप से बंद (Villagers protest in Sirsa) रहेगा.