सिरसा: शहर में आज भी पॉलीथिन बैग धड़ल्ले से बिक रहे हैं, हालांकि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पॉलीथिन बैग के प्रयोग करने पर रोक लगाई हुई है. इसके बावजूद सिरसा में छोटे और बड़े दुकानदार पॉलीथिन बैग का प्रयोग कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि प्रशासन इस मामले से बेखबर है, लेकिन प्रशासन इस मामले में ठोस कार्रवाई करने की बजाए लीपापोती कर रहा है.
प्रशासन पॉलीथिन बैग का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ केवल जुर्माना ही कर रहा है, लेकिन दुकानदार अब भी पॉलीथिन बैग का प्रयोग कर रहे हैं. हालांकि दुकानदार भी पॉलीथिन बैग को बंद करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन वो कहते हैं कि सरकार पॉलीथिन बैग को बनाने वाली फैक्ट्रियों पर लगाम लगाए.