सिरसा: हरियाणा पुलिस नशे पर लगाम लगाने के लिए अभियान चला रही है. हर रोज बड़ी मात्रा में प्रदेश में नशा पकड़ा जा रहा है. वहीं पंजाब के साथ लगते जिलों में तो और ज्यादा सख्ती से काम किया जा रहा है. इसी बीच सिरसा में पुलिसकर्मी का बेटा ही हेरोइन सहित गिरफ्तार (sirsa drug paddler arrest) किया गया है. दरअसल शुक्रवार को एंटी नारकोटिक सेल के इंचार्ज दाताराम के नेतृत्व में बरनाला रोड से एक युवक को 20 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया गया.
आरोपी तस्कर जिला पुलिस में तैनात एक ईएएसआई का बेटा है. आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस कर्मी के पुत्र से हेरोइन बरामद होना पूरे विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस गिरफ्तारी से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया क्योंकि पकड़ा गया आरोपी खुद पुलिसकर्मी का पुत्र निकला है. जांच अधिकारी अभय राम ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा.