सिरसा: पंजाब और राजस्थान से सटे सिरसा में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है. जो पुलिस-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. सूबे में बीजेपी जब से दूसरी बार सत्ता में आई है. तब से सरकार और प्रशासन दोनों नशे पर लगाम लगाने के लिए सख्त नजर आ रहे हैं.
नशे के खिलाफ सिरसा पुलिस ने की मुहिम की शुरुआत
सिरसा पुलिस ने नशे पर लगाम लगाने के लिए मुहिम की शुरुआत की है. इस मुहिम के जरिए सिरसा के एक-एक गांव को नशा मुक्त किया जाएगा. नेताओं की तरह पुलिस भी अब गांवों को गोद लेगी. एक-एक गांव को गोद लेकर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. सिरसा पुलिस के मुताबिक 26 जनवरी तक ज्यादार गांवों को नशे से मुक्त रखने का लक्ष्य रखा गया है.
नशे से प्रभावित गांवों को गोद लेगी सिरसा पुलिस
सिरसा को नशा मुक्त बनाने के लिए थाना और चौकी पुलिस ने प्रभावित गांव और शहर के वार्डों का चयन भी कर लिया है. इनमें शिकायत पेटी भी लगा दी गई है. जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति पहचान गुप्त रखकर नशे की जानकारी पुलिस को दे सकता है. जल्द ही पुलिस इस मुहिम पर काम शुरु कर देगी. पुलिस ने दावा किया है कि पहले के मुकाबले नशे के मामलों में काफी कमी आई है.