हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राम रहीम की पैरोल पर सिरसा पुलिस DC को देगी रिपोर्ट - haryana

सुनारिया जेल में सजा काट रहे राम रहीम ने कृषि कार्यों के लिए 42 दिन की पैरोल की मांग की थी. इस पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस आज डीसी को रिपोर्ट सौंपेगी.

डेरा प्रमुख की पैरोल की मांग पर आज पुलिस डीसी को सौंपेगी रिपोर्ट

By

Published : Jun 24, 2019, 6:33 PM IST

सिरसा: रोहतक के सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने कृषि कार्यों के लिए 42 दिन की पैरोल की गुहार लगाई थी. इस मामले पर सिरसा पुलिस अपनी रिपोर्ट डीसी को सौंपेगी. इसके बाद डीसी अपनी रिपोर्ट रोहतक के मंडल आयुक्त को सौंपेंगे. इसके बाद ही राम रहीम की पैरोल का फैसला होगा.

राजेश कुमार, डीएसपी

राम रहीम ने लगाई कृषि कार्यों के लिए पैरोल की गुहार

गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में साध्वी यौन शोषण और पत्रकार छत्रपति हत्याकांड मामले में सजा काट रहा है. राम रहीम ने जेल अधीक्षक से डेरे में कृषि कार्यों के लिए 42 दिनों की पेरोल की मांग की थी.

डीसी कों सौंपी जाएगी रिपोर्ट

जिसके बाद जेल अधीक्षक ने सिरसा के डीसी को पत्र लिखकर रिपोर्ट देने के लिए कहा था, जिसके आधार पर राम रहीम को पैरोल दो जानी है. डीसी सिरसा ने पुलिस को आदेश दिए कि वो कानून व्यवस्था को लेकर अपनी रिपोर्ट पेश करें.

डीएसपी ने बताया कि इस मामले में एसएचओ सदर और एसएचओ सिटी दोनों थाना प्रभारी अपनी रिपोर्ट आज देंगे. उसके बाद पुलिस अधीक्षक अपनी रिपोर्ट डीसी सिरसा को देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details