सिरसा: जिले में अपराधों की रोकथाम को लेकर पुलिस सतर्क नजर आ रही है. बता दें कि सिरसा में पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया.नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत शहर के प्रत्येक चौक पर नाका लगाया गया. प्रत्येक आने जाने वाले वाहन को अच्छे से चेक किया गया.
नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत सिरसा के बस स्टैंड पर भी सिविल लाइन थाना द्वारा नाका लगाया गया.जिसमें आने-जाने वाले वाहनों को चेक किया गया.जिससे किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियां ना हो सकें.
सिविल लाइन थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया. जिसके तहत सिविल लाइन थाने की अलग-अलग जगहों पर नाकाबंदी की गई. साथ ही पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग भी की गई.