हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: नदी में छलांग लगाने वाली युवती का शव हुआ बरामद - युवती के शव को नागरिक अस्पताल भिजवाया

नहर में छलांग लगाने वाली युवती का शव पुलिस को मिल गया है. शव का पोस्टमाटर्म करवाया जा रहा है.

युवती का शव हुआ बरामद

By

Published : Aug 29, 2019, 1:40 PM IST

सिरसा: घग्गर नदी में छलांग लगाने वाली युवती का शव पुलिस को मिल गया है. युवती ने जिस जगह छलांग लगाई थी. उसी जगह आज शव बरामद हुआ. हालांकि कल शाम तक गोताखोर युवती के शव की तलाश में जुटे थे. लकिन कुछ हाथ नहीं लगा था. आज युवती का शव अपने आप नदी के पानी में ऊपर आ गया. फ़िलहाल पुलिस ने युवती के शव को नागरिक अस्पताल भिजवाया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजहों का पता चल पाएगा.

युवती सुबह 11 बजे सिरसा में कॉलेज से गांव की तरफ निकली थी. रास्ते में घग्गर नदी के पास उत्तरी और खेतों के रास्ते से होते हुए घग्गर नदी में छलांग लगा दी थी. नदी के पास लगते खेतों में काम करने वाले किसानों ने बताया था की युवती किसी से फोन पर बात करती आ रही थी. जैसे ही वो घग्गर नदी के पास पहुंची तो उसने अपना बैग फ़ोन वहां रखा और छलांग लगा दी थी.

फोन डिटेल की होगी जांच

पुलिस का कहना है कि युवती का शव बरामद हुआ है. शव का पोस्टमाटर्म करवाया जा रहा है. पुलिस का कहना है की युवती के फोन की भी डिटेल लेकर जाँच की जार रही है. फिलहाल इस मामले में इतिफाकिया कारवाही की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details