हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों की चेतावनी से प्रशासन अलर्ट, लघु सचिवालय के सामने की थ्री लेयर बैरिकेडिंग्स - सिरसा ताजा समाचार

सिरसा में किसानों के प्रदर्शन (Farmer Protest Sirsa) को देखते हुए प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है. लघु सचिवालय सिरसा (Mini Secretariat Sirsa) के सामने पुलिस ने थ्री लेयर बैरिकेडिंग्स लगाई है.

Farmer SP Sirsa office gherao
Farmer SP Sirsa office gherao

By

Published : Jul 17, 2021, 10:20 AM IST

सिरसा: 11 जुलाई को हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की गाड़ी पर हमले (Deputy Speaker car attacked Sirsa) का मामला तूल पड़ता जा रहा है. हमले के बाद सिरसा पुलिस ने 102 किसानों पर मामला दर्ज किया. इनमें से 5 किसानों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किसानों की रिहाई के लिए किसानों ने एसपी ऑफिस सिरसा के घेराव का ऐलान (Farmer Protest Sirsa) किया है.

सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने की अपील की गई है. इसी के चलते सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से लघु सचिवालय सिरसा के मेन गेट के बाहर पुलिस ने थ्री लेयर बेरिकेट्स लगाए हैं. एसपी ऑफिस तक आने के तमाम रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए संभावित जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. बाहर से कंपनियां भी बुलाई गई हैं, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में किसानों पर दर्ज देशद्रोह केस के खिलाफ महापंचायत, सरकार भी तैयार

भूमणशाह चौक से एसपी ऑफिस तक का पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तबदील हो गया है. किसान नेता लखविंद्र सिंह ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के बड़े नेता आज यहां पहुंच रहे हैं. जिनमें राकेश टिकैत भी शामिल हैं. पहले शहीद भगत सिंह स्टेडियम में महापंचायत होगी. जिसमें किसान अपने विचार रखेंगे. उसके बाद एसपी ऑफिस का घेराव होगा. किसान नेता ने दावा किया कि ये प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details