सिरसा: 11 जुलाई को हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की गाड़ी पर हमले (Deputy Speaker car attacked Sirsa) का मामला तूल पड़ता जा रहा है. हमले के बाद सिरसा पुलिस ने 102 किसानों पर मामला दर्ज किया. इनमें से 5 किसानों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किसानों की रिहाई के लिए किसानों ने एसपी ऑफिस सिरसा के घेराव का ऐलान (Farmer Protest Sirsa) किया है.
सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने की अपील की गई है. इसी के चलते सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से लघु सचिवालय सिरसा के मेन गेट के बाहर पुलिस ने थ्री लेयर बेरिकेट्स लगाए हैं. एसपी ऑफिस तक आने के तमाम रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए संभावित जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. बाहर से कंपनियां भी बुलाई गई हैं, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे.