हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा - haryana punjab border strict checking

लॉकडाउन के तीसरे चरण में कई तरह की रियायतें दी गई हैं. साथ ही पुलिस द्वारा शहर के अंदर से कई नाके हटा दिए गए हैं लेकिन पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस का पहरा अभी भी सख्त है.

sirsa
sirsa

By

Published : May 5, 2020, 3:07 PM IST

सिरसा: लॉकडाउन का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है और केंद्र सरकार के आदेशों के बाद आज से लॉकडाउन में कई तरह की छूट दी गयी हैं और मार्केट भी खोला गया है. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के सारे नाके हटा दिए गए हैं. वहीं पंजाब- हरियाणा नाके पर पूरी तरह से सख्ताई बरती जा रही है.

पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर सख्त पहरा

सिरसा में पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस ने अपना पहरा और कड़ा कर दिया है. दूसरे राज्यों में जाने की अनुमति दिखाने के बाद ही वाहनों को बॉर्डर क्रॉस करने की इजाजत दी जा रही है. वहीं पुलिस के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है. संदिग्ध मिलने पर उस व्यक्ति को बॉर्डर क्रॉस करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़िए-लॉकडाउन के बीच पानीपत में आज से खुले बाजार

पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर मानसा पुलिस और सिरसा पुलिस तैनात की गई है. इसके साथ-साथ सिरसा स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर भी मुस्तैदी से जुटे हुए हैं. बॉर्डर पर आने वाले हर वाहन की गहनता से जांच की जा रही है. जिस वाहन के पास जरूरी कागजात नहीं है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और जिनके पास इंटरस्टेट जाने की अनुमति नहीं है उन्हें बॉर्डर क्रॉस करने दिया जा रहा है.

हर किसी की स्क्रीनिंग की जा रही है

मानसा पुलिस के एएसआई सुखचैन सिंह ने बताया कि हरियाणा के पंजाब में जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर सभी वाहन चालकों के स्क्रीनिंग करते हैं. उन्होंने कहा कि जिन वाहन चालकों के पास इंटरस्टेट की अनुमति है उन्हें ही दूसरे स्टेट में जाने दिया जा रहा है.

बता दें कि सिरसा में पंजाब, राजस्थान से लगते 21 नाके हैं और इस टाइम दोनों राज्यों में हरियाणा से ज्यादा कोरोना के मामले हैं. ऐसे में सिरसा जो ओरेंज जॉन घोषित किया गया है, यहां कोरोना के मामले न बढ़े इसके लिए दोनों राज्यों की पुलिस सख्त हो गई है. सिरसा में भले ही शहर के अंदर से नाके हटा दिए हैं लेकिन शहर में मुख्य रास्तों पर नाके लगे हैं.

ये भी पढ़िए:प्रवासी मजदूर को उसके घर सुरक्षित पहुंचाएगी हरियाणा सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details