हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में 1 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - सिरसा हिंदी न्यूज

सिरसा पुलिस ने 520 ग्राम हेरोइन के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर किसी नाइजीरिजन से हेरोइन लेकर सिरसा जा रहे थे. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर...

police arrested two heroin smuggler sirsa
police arrested two heroin smuggler sirsa

By

Published : Apr 14, 2020, 7:57 PM IST

सिरसा: लॉकडाउन के दौरान अलर्ट सिरसा पुलिस ने एक कार में सवार दो लोगों को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन तस्करों के पास से 520 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. इस हेरोइन की बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार किया गया विकास उर्फ विक्की सिरसा के गांव खारिया का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी गांव रघुआना का सुखमंदर सिंह है.

डीएसपी दिनेश यादव ने बताया कि सिरसा सीआईए की टीम एनएच-9 पर वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान एक कार को रुकवाया गया. कार की तलाशी में 520 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई गई है. हेरोइन सिरसा के बड़ागुढ़ा और रानियां क्षेत्रों में सप्लाई की जानी थी. आरोपियों के खिलाफ डींग थाना में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है.

डीएसपी दिनेश यादव ने बताया कि लॉकडाउन में पुलिस ने कड़ी नाकेबंदी कर रखी है. इस दौरान सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम डिंग नाके पर मौजूद थी. एक कार को रुकवा कर तलाशी ली गई. कार से हेरोइन बरामद हुई. ये हेरोइन वो दिल्ली से किसी नाइजीरियन से लेकर आए हैं. लॉकडाउन में दोनों आरोपी किस तरह कार लेकर दिल्ली गए थे, इसकी भी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा.

सिरसा में 1 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:-पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

एसपी ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान अलग-अलग मामलों में पुलिस ने नशीले पदार्थ बरामद किए हैं. अकेले डींग थाना में ही पिछले 5 दिनों के दौरान 7 से 8 मामले दर्ज किए गए हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले से जुड़े गिरोह को तलाशने में जुटी है..

ABOUT THE AUTHOR

...view details