सिरसा: अनाज मंडी क्षेत्र (Grain Market Sirsa) में अंकुश नाम के युवक से पिस्तौल के बल पर 2 लाख 51 हजार रुपये की लूट मामले में सिरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सीआईए सिरसा पुलिस ने मात्र 72 घंटों में वारदात (Loot case Sirsa) को सुलझा लिया. इस में उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी और निरीक्षक सीआईए सिरसा ने संयुक्त रूप से बताया कि वारदात से कुछ दिन पहले सचिन उर्फ नोनी अपने दोस्त अक्षय और महान को सिरसा बस अड्डे पर मिला. अक्षय ऑटो चलाने का काम करता है.
सचिन ने अपने दोस्तों से कहा कि उसे पैसों की बहुत जरूरत है, इसलिए कोई स्कीम लगानी पड़ेगी और सचिन ने कहा कि मैं एक ऐसे बंदे को जानता हूं जो हर रोज अपनी दुकान से घर और घर से दुकान पर 2 से 3 लाख रुपये अपने साथ लेकर जाता है. सचिन ने कहा कि मैं उस बन्दे को जानता हूं. सचिन और उसके दोस्तों ने मिलकर लूट का प्लान बनाया. इसके बाद सचिन ने अपने दोस्तों को दुकान अंकुश नाम के युवक की दुकान दिखा दी. अक्षय और महान ने दुकान के अन्दर सीमेंट का भाव पूछने के बहाने से रैकी की और अंकुश की पहचान कर ली.
इसके बाद सचिन और उसके दोस्तों ने लूट की योजना को अंजाम दिया. सचिन उर्फ नोनी अपने दोस्त अक्षय और महान के साथ बाइक पर अंकुश की दुकान पर पहुंचे. महान और अक्षय दुकान के अन्दर गए और सचिन बाइक पर दुकान के बाहर खडा रहा. अक्षय ने दुकान मालिक की कनपटी पर पिस्तौल लगाकर कहा कि ये पैसों का बैग हमें दे दो, नहीं तो गोली मार देंगे.