सिरसा: जिले के मंडी कालांवाली में 18 जनवरी 2021 को हुई लूटपाट और अंकुर प्रजापति की हत्या (Ankur Prajapati murder case in Sirsa) का मामला सामने आया था. पुलिस की एसआईटी ने अंकुर प्रजापति की हत्या के मामलें को सुलझा लिया है. वारदात के एक साल बाद गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया है. दो अन्य आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है. जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए है.पकड़े गए आरोपियों को पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि 18 जनवरी 2021 को सिरसा के मंडी कालांवाली में लूटपाट की घटना हुई थी. इस दौरान आरोपियों ने गोली मारकर अंकुर प्रजापति की हत्या कर दी और फरार हो गए थे. यह मामला पिछले एक साल से ज्यादा समय से अनट्रेस था. अंकुर प्रजापति की हत्या के मामले को सुलझाने के लिए डीएसपी डबवाली कुलदीप बेनीवाल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. साइबर सेल की टीम की मदद से महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक आरोपी को काबू गिरफ्तार (Ankur Prajapati murder accused arrest Sirsa) कर लिया गया है. जिसकी पहचान शंकर उर्फ धोलू निवासी पंजाब के रूप में हुई है. पकडे गए आरोपी ने दो अन्य लोगों का नाम का खुलासा भी किया है.
ये भी पढ़ें-सोनीपत में रिक्शा चालक की हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात