हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: अंकुर प्रजापति हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य आरोपियों की भी हुई पहचान - Ankur Prajapati murder case in Sirsa

सिरसा के मंडी कालांवाली में 18 जनवरी 2021 को हुई लूटपाट और अंकुर प्रजापति की हत्या (Ankur Prajapati murder case in Sirsa) के गत्थी को सुलझा लिया है. वारदात के एक साल बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और दो अन्य आरोपियों की पहचान भी कर ली है.

Ankur Prajapati murder case in Sirsa
Ankur Prajapati murder case in Sirsa

By

Published : Feb 15, 2022, 7:30 PM IST

सिरसा: जिले के मंडी कालांवाली में 18 जनवरी 2021 को हुई लूटपाट और अंकुर प्रजापति की हत्या (Ankur Prajapati murder case in Sirsa) का मामला सामने आया था. पुलिस की एसआईटी ने अंकुर प्रजापति की हत्या के मामलें को सुलझा लिया है. वारदात के एक साल बाद गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया है. दो अन्य आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है. जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए है.पकड़े गए आरोपियों को पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि 18 जनवरी 2021 को सिरसा के मंडी कालांवाली में लूटपाट की घटना हुई थी. इस दौरान आरोपियों ने गोली मारकर अंकुर प्रजापति की हत्या कर दी और फरार हो गए थे. यह मामला पिछले एक साल से ज्यादा समय से अनट्रेस था. अंकुर प्रजापति की हत्या के मामले को सुलझाने के लिए डीएसपी डबवाली कुलदीप बेनीवाल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. साइबर सेल की टीम की मदद से महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक आरोपी को काबू गिरफ्तार (Ankur Prajapati murder accused arrest Sirsa) कर लिया गया है. जिसकी पहचान शंकर उर्फ धोलू निवासी पंजाब के रूप में हुई है. पकडे गए आरोपी ने दो अन्य लोगों का नाम का खुलासा भी किया है.

सिरसा के एसपी अंकुर हत्याकांड को लेकर खुलासा करते हुए

ये भी पढ़ें-सोनीपत में रिक्शा चालक की हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जिसके बाद पुलिस ने इस मामलें में दो अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि इन आरोपियों व इनके परिजनों के खिलाफ भी अलग-अलग थानों में मामले दर्ज है. यह गिरोह पहले इलाके की रैकी करता है और फिर लूटपाट की वारदात को अंजाम देता है. अगर कोई इनके काम में रूकावट बनता है. तो उसको गोली भी मार देते थे.

ये भी पढ़ें- शराब ठेके पर काम करने वाले युवक की पीट-पीटकर हत्या, अंतिम संस्कार के दौरान हुआ खुलासा

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details