सिरसा: 24 जुलाई को अनाज मंडी की दुकान नंबर 1 से आढ़ती विनोद चांदपुरिया और उनके मुनीम से मारपीट कर कुछ नकाबपोश बदमाश 13 लाख रुपए लूटकर ले गए थे. जिसके बाद पुलिस लगातार इस मामले की जांच में लगी हुई थी.
पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच का जिम्मा शहर थाना प्रभारी और सीआईए पुलिस को सौंपा था. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने इस घटना में संलिप्त एक मुख्य आरोपी सहित एक महिला और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस मामले के मुख्य 4 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इस जांच में पुलिस ने पाया कि लूट के तार उत्तर प्रदेश के रोहित लंगड़ा गैंग से जुड़े हैं.