पार्क में प्रतिमा स्थापित करने पर विवाद, प्रशासन ने जेसीबी से प्रतिमा हटाई सिरसा: बुधवार को डबवाली रोड स्थित पार्क में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प देखने को मिली. दरअसल डबवाली रोड स्थित पार्क में कुछ लोगों ने प्रतिमा को लगाया था. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस को शिकायत दी कि पार्क में प्रतिमा लगाकर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और जेसीबी की मदद से प्रतिमा को गिरा दिया.
जिसके बाद प्रतिमा लगाने वाले लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शन कर रहे लोगों में झड़प देखने को मिली. एक पक्ष का कहना है कि बिना प्रशासनिक अनुमति से कुछ लोगों ने पार्क में प्रतिमा लगा दी थी. इसके जरिए पार्क में कब्जा करने की कोशिश की गई, ताकि पार्क को धार्मिक स्थल बनाया जा सके. इसी सूचना प्रशासन को मिली तो बिना उनकी अनुमति से लगाई गई प्रतिमा को हटाने का फैसला किया.
इसके बाद बुधवार को प्रशासनिक अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी के जरिए प्रतिमा हटाने की कार्रवाई शुरू की. प्रतिमा लगाने वाले लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया और वो जेसीबी के आगे लेट गए. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को हटाकर जेसीबी की सहायता से प्रतिमा को हटा दिया. प्रदर्शनकारी राजू लडवाल ने बताया कि कुछ लोग पार्क में देर शाम को गलत काम करते हैं.
ये भी पढ़ें- कार वर्कशॉप में पड़ोसी ने साथियों के साथ मचाया उत्पात, वर्कशॉप को बना दिया 'कबाड़', देखें वीडियो
जिन्हें रोकने के लिए उन्होंने अपने भगवान की प्रतिमा पार्क में लगाई थी, ताकि गलत काम पार्क में रुक सके, लेकिन प्रशासन ने प्रतिमा को गिरा दिया है. जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हालांकि इस दौरान आमजनों और पुलिस प्रशासन में जमकर हंगामा हुआ. पुलिस ने प्रतिमा को हटाने के लिए जेसीबी मशीन मंगवाई, लेकिन लोगों ने पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया. इस दौरान पुलिस और लोगों में जमकर धक्का मुक्की भी हुई.