सिरसा:पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले है. इसके मद्देनजर सिरसा में सुरक्षा प्रबंधों को पूरी तरह से चाक-चौबंद कर दिया गया (Punjab Assembly Election) है. एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने पंजाब से सटे हुए रोड़ी, मुसाहिब वाला और सुरतिया नाकों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी चौकसी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.
मीडिया से बातचीत करते हुए सिरसा के एसपी अर्पित जैन ने बताया कि सिरसा के साथ पंजाब के मानसा, बठिंडा और मुकतसर साहिब सहित तीन जिलों की सीमाएं लगती है. करीब 165 किलोमीटर की सीमा सिरसा के साथ सटी हुई है. पंजाब सीमा के साथ कुल 28 नाके लगाए गए हैं. इनमें से 12 नाके मानसा जिले में, 11 नाके बठिंडा जबकि पांच नाके मुख्तसर साहिब की सीमा के साथ बनाए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 28 नाकों के अलावा कई संदिग्ध मार्गों पर भी पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है. 10 पेट्रोलिंग पार्टियां भी गठित की गई है जो लगातार पंजाब सीमा के साथ पेट्रोलिंग करेगी. उन्होंने बताया कि सिरसा के 6 थानों की सीमाएं पंजाब सीमा के साथ लगती है. उन्होंने बताया कि कालावाली, रोड़ी, सदर डबवाली, शहर डबवाली सदर सिरसा थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि चुनाव को देखते हुए वे पूरी सतर्कता बरतें. उन्होंने कहा कि सभी पुलिस कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नाको से होकर गुजरने वाले सभी लोगों और वाहन की बारीकी से चेकिंग करें और संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखें.