हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में झींगा मछली पालने वाले किसान खुश, पीएम मोदी का ये ट्वीट है वजह - झींगा मछली पालन का व्यवसाय शुरू

हरियाणा में झींगा मछली पालन कर रहे किसान इन दिनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. इसकी वजह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया ट्वीट. खबर में जानिए पूरा मामला

PM Modi tweet on prawn fish farming farmer in Sirsa BJP MP Sunita Duggal
सिरसा में झींगा मछली पालने वाले किसान खुश, पीएम मोदी का ये ट्वीट है वजह

By

Published : Mar 23, 2023, 9:53 PM IST

सिरसा:हरियाणा के जिला सिरसा में झींगा मछली पालन करने वाले किसान बहुत खुश नजर आ रहे हैं. क्योंकि जिला सिरसा के किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया एक ट्वीट उत्साह लेकर आया है. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल द्वारा किए गए ट्वीट को रीट्वीट करते हुए जिले के मछली पालन करने वाले किसानों की हौसला अफजाई की है. जिससे किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं.

आपको बता दे की साल 2017 से सिरसा जिले में बड़े पैमाने पर झींगा मछली पालन का व्यवसाय शुरू कर किसान खुशहाल हुए हैं. तो वहीं प्रधान मंत्री के सपनों को भी साकार कर रहे हैं. झींगा मछली पालक गुरप्रीत सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बहुत खुशी की बात है. खासकर किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को तवज्जो दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा ट्वीट करना ही उनके लिए बहुत बड़ी बात है और उन्हें खुशी है.

उन्होंने कहा कि जो उन्होंने काम शुरू किया और प्रधानमंत्री योजनाओं का लाभ लेते हुए अब इस मुकाम पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि परंपरागत खेती को छोड़कर दूसरी खेती को अपनाने से एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार किया है. तो वहीं क्षेत्र के किसान मछली पालन से मुनाफा भी अच्छा ले रहे हैं. किसान गुरप्रीत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना था, कि 2024 तक किसानों की आय को दोगुना किया जाएगा. इस सपने को सच में प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजना ने साकार किया है.

उन्होंने कहा कि मछली पालन व्यवसाय पूरे भारतवर्ष में हरियाणा खासकर सिरसा का नाम चमका है. उन्होंने कहा कि इसके लिए वह सांसद सुनीता दुग्गल का भी धन्यवाद करते हैं. उन्होंने किसानों के इस कार्य को प्रधानमंत्री तक पहुंचाया. इसे सिरसा जिले के किसानों का हौसला और बड़ा है. उन्होंने कहा कि उन जैसे नौजवान जो बेरोजगार थे और प्रधानमंत्री के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाते हुए इस मुकाम पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि जो झींगा फार्मिंग में जुड़े हैं उनमे ज्यादातर युवा हैं. इससे युवाओं को और हौसला मिला है.

ये भी पढ़ें:अखबार में खबर पढ़कर विद्या देवी बनी सफल मछली पालक, 20 लाख रुपये तक कमा रहीं सालाना

वहीं किसान अमरीक सिंह ने बताया कि मछली पालन का व्यवसाय 2017 से कर रहे हैं. सरकार और विभाग की ओर से उसे अच्छी सहायता मिली. प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजना किसानों के लिए वरदान बनी और सिरसा के किसानों को आगे लेकर आई. प्रधानमंत्री सिरसा के किसानों को आगे तक ले कर आए हैं और आगे भी उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री द्वारा ऐसी और योजनाएं किसानों के हित में लाई जाएंगी. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने अपने ट्वीट में सिरसा के किसानों का हौसला बढ़ाया है.

ये भी पढ़ें:Haryana E Tendering Controversy: सरपंच एसोसिएशन का ऐलान- भिवानी में 2 अप्रैल को सीएम के दौरे का करेंगे विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details