सिरसा:हरियाणा के जिला सिरसा में झींगा मछली पालन करने वाले किसान बहुत खुश नजर आ रहे हैं. क्योंकि जिला सिरसा के किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया एक ट्वीट उत्साह लेकर आया है. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल द्वारा किए गए ट्वीट को रीट्वीट करते हुए जिले के मछली पालन करने वाले किसानों की हौसला अफजाई की है. जिससे किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं.
आपको बता दे की साल 2017 से सिरसा जिले में बड़े पैमाने पर झींगा मछली पालन का व्यवसाय शुरू कर किसान खुशहाल हुए हैं. तो वहीं प्रधान मंत्री के सपनों को भी साकार कर रहे हैं. झींगा मछली पालक गुरप्रीत सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बहुत खुशी की बात है. खासकर किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को तवज्जो दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा ट्वीट करना ही उनके लिए बहुत बड़ी बात है और उन्हें खुशी है.
उन्होंने कहा कि जो उन्होंने काम शुरू किया और प्रधानमंत्री योजनाओं का लाभ लेते हुए अब इस मुकाम पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि परंपरागत खेती को छोड़कर दूसरी खेती को अपनाने से एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार किया है. तो वहीं क्षेत्र के किसान मछली पालन से मुनाफा भी अच्छा ले रहे हैं. किसान गुरप्रीत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना था, कि 2024 तक किसानों की आय को दोगुना किया जाएगा. इस सपने को सच में प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजना ने साकार किया है.