हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पहले हरियाणा में चलता था खर्ची-पर्ची का खेल, बीजेपी ने आते ही बंद किया-पीएम मोदी - पीएम मोदी ऐलनाबाद विधानसभा

ऐलनाबाद में पीएम मोदी ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इनेलो ने ऐलनाबाद को अपनी रियासत समझ लिया था.

पहले हरियाणा में चलता था खर्ची-पर्ची का खेल, बीजेपी ने आते ही बंद किया-पीएम

By

Published : Oct 19, 2019, 5:36 PM IST

सिरसा: ऐलनाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व की सरकारों पर जमकर प्रहार किया. पीएम मोदी ने कहा कि पहले हरियाणा भ्रष्टाचार और नौकरियों में लेन-देन के लिए जाना जाता था, लेकिन जब से हरियाणा में बीजेपी की सरकार आई तब से बीजेपी ने सब बंद कराया दिया.

बीजेपी ने युवाओं को नौकरी दी-पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले युवाओं को नौकरी के लिए नेताओं के आगे-पीछे घूमना पड़ता था, पहले खर्ची-पर्ची के बिना किसी की नौकरी नहीं लगती थी, लेकिन हरियाणा में जैसे ही बीजेपी की सरकार बनी प्रदेश के हर युवा को नौकरी दी गई.

ऐलनाबाद में गरेजी पीएम मोदी

कांग्रेस पर पीएम का सियासी वार
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी ने जहां हरियाणा में विकास कार्य कराए तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने हरियाणा को लूटने का काम किया. कांग्रेसियों ने प्रदेश की जगह सिर्फ अपने घर भरने का काम किया. वहीं गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि गांधी परिवार को या उनके दामाद को अगर जमीन चाहिए होती थी तो वो हरियाणा में लिया करते थे.

कांग्रेस ने कश्मीर में सूफी परंपरा का किया खात्मा- पीएम मोदी

'इनेलो ने ऐलनाबाद को अपनी रियासत माना'
इस दौरान पीएम मोदी ने इनेलो पर भी सियासी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने इस इलाके को अपना किला मान लिया था, लेकिन वही लोग आपस में भिड़ गए. पीएम मोदी ने कहा कि ये उनके सिद्धांतों की लड़ाई नहीं बल्कि मलाई ( पैसों ) की लड़ाई है. पीएम ने जनता से कहा कि अब चौटाला परिवार को छुट्टी दे दो और जितना माल इक्क्ठा किया है उसको बांट लो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details