हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में बदहाल पार्क, सूख रहे पेड़-पौधे, नशेड़ियों का बने अड्डा - सिरसा में पार्कों की स्थिति

सिरसा में पार्कों की स्थिति ठीक नहीं और इनकी दुर्दशा (plight of parks in Sirsa) हो गई है. सुविधाओं के अभाव में पार्कों में गंदगी फैल रही है जिसके कारण घूमने आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पार्क में हरी-भरी घास सूख गई है और बदबू फैल रही है.

plight of parks in Sirsa
भादरा पार्क की हुआ खस्ताहालत

By

Published : Sep 8, 2022, 2:36 PM IST

सिरसाः शहर में पब्लिक के लिए बने अधिकतर पार्को के हालत खस्ता (plight of parks in Sirsa) है. रखरखाव पर लाखों रुपए खर्च किये जाने के बावजूद पार्क अपनी बदहाली के आंसू बहा रहे हैं. दिसम्बर 2004 में चौटाला सरकार में शहर के सौंदर्यकरण के चलते जोहड़ से पार्क में विकसित किये गए सिरता के भादरा पार्क (Bhadra park sirsa) में माली तक नहीं है. पानी की व्यवस्था न होने के चलते हरे-भरे पार्क में घास व पौधे सुख रहे हैं. जो पार्क सैकड़ो लोगों की घूमने के लिये बनाया गया था अब वो नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है.

भादरा पार्क की दुर्दशा-लोगों ने पार्क की खस्ताहालत के बारे में कई बार जिला प्रशासन व नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को में लिखित में गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पार्को की दुर्दशा के बारे में जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने जल्दी ही पार्को का सर्वे करवा कर इन्हें दुरुस्त करने की बात कही है. गौरतलब है की ये पार्क पहले हुडा विभाग के तहत था लेकिन पिछले लगभग 2 साल से इसे नगर परिषद के अधीन कर दिया गया है. लोगों का कहना है कि तभी से इस पॉर्क की परिषद ने कोई सुध नहीं ली.

दुर्दशा करने में स्थानीय लोगों का योगदान-पार्क की दुर्दशा करने में स्थानीय लोगों का भी हाथ है. पिछले दिनों शहर में हुई बरसात के चलते पार्क के आसपास की कॉलोनी में पानी भरने से लोगो ने पार्क की दीवार तोड़ कर पानी पार्क की ओर छोड़ दिया. जिससे भारी कटाव हुआ और मलबा पार्क में जमा हो गया. बरसाती पानी जमा होने के कारण पार्क में बदबू फैल गई. बदबू के चलते हालात अब ये है कि जहां पार्क में रोजाना सैकड़ों लोग सैर करने आते थे वहां अब इक्का दुक्का लोग ही जाते हैं. पार्क मे लगे ट्यूबवेल का कनेक्शन पिछले डेढ़ साल से कटा हुआ है.


मलबे का ढेर बना पार्क- पार्क में सैर करने आने वाले लोगों का कहना है कि पहले ये पार्क हरा भरा था. वहीं अब इसमें गंदगी और मलबा भरा पड़ा है. जिस कारण इसमें बदबू फैल रही है. लोगों का कहना है कि पिछले दिनों हुई बरसात के चलते भादरा पार्क के आसपास के लोगों ने पार्क की दीवार तोड़ कर पानी पार्क की ओर छोड़ दिया था. जिससे पार्क में मलबे के कारण गंदगी फैल गई. लोगों का कहना है कि जब ये पार्क हूडा विभाग के पास था तब ये साफ सुथरा था. इसमें लाइट की सुविधा थी और इसका पूरा धयान रखा जाता था. जब से पार्क नगर परिषद के अधीन हुआ है इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है.

नशेड़ी चुरा ले गये झूले- पार्क नशेड़ियों का अड्डा बन चुके (Drug addict in sirsa Park) हैं. नशेड़ियों ने यहां से झूले और ग्रिल उखाड़ कर बेचे दिये हैं. लोगो का कहना है कि वे कई बार जिला प्रशासन को पार्क में सुधार के लिये कहा गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. जब पार्को के खस्ताहल के बारे में जिला उपायुक्त से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नगराधीश की ड्यूटी लगाई है. वे शहर के सभी छोटे बड़े पार्को का निरिक्षण कर रिपोर्ट देंगे उसके बाद इनमें सुविधायें बढ़ाई जाएंगी.


इसे भी पढ़ें-सिरसा के भादरा पार्क में आवारा पशुओं का तांडव, बच्चों और बुजुर्गों की जान को खतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details