सिरसा: हॉकी, कबड्डी, कुश्ती, मुक्केबाजी, एथलेटिक्स या फिर निशानेबाजी हो. किसी भी खेल में अगर देखें तो वहां हरियाणा का खिलाड़ी नजर आता है. मुक्केबाजी और कुश्ती तो हरियाणा के युवाओं के जैसे रग-रग में बह रहा हो. ओलंपिक में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी भी हरियाणा के ही रहते हैं. इसीलिए स्पोर्ट्स के मामले में हरियाणा सिर्फ भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में विख्यात है.
खेल में हरियाणा के इस समृद्ध इतिहास को अब सिरसा के बच्चे सहेजने की कोशिश कर रहे हैं. सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में बच्चों को विभिन्न खेलों की ट्रेनिंग दी जाती है. इनमें से तीरंदाजी भी एक है. इस स्टेडियम में बच्चे नेशनल खेलने की तैयारी कर रहे हैं.
24 छात्र सीख रहे तीरंदाजी के गुर