हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: तीरंदाजी में बच्चे कर रहे हैं नेशनल की तैयारी - जींद सब जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता

सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में बच्चे नेशनल लेवल पर तीरंदाजी की तैयारी कर रहे हैं. जींद में होने वाले सब यूनियन नेशनल के ट्रॉयल को देखते हुए बच्चे जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं.

players preparing for national archery at bhagat singh stadium in sirsa
सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में बच्चे कर रहे हैं तीरंदाजी में नेशनल की तैयारी

By

Published : Feb 3, 2021, 7:22 PM IST

सिरसा: हॉकी, कबड्डी, कुश्ती, मुक्केबाजी, एथलेटिक्स या फिर निशानेबाजी हो. किसी भी खेल में अगर देखें तो वहां हरियाणा का खिलाड़ी नजर आता है. मुक्केबाजी और कुश्ती तो हरियाणा के युवाओं के जैसे रग-रग में बह रहा हो. ओलंपिक में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी भी हरियाणा के ही रहते हैं. इसीलिए स्पोर्ट्स के मामले में हरियाणा सिर्फ भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में विख्यात है.

खेल में हरियाणा के इस समृद्ध इतिहास को अब सिरसा के बच्चे सहेजने की कोशिश कर रहे हैं. सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में बच्चों को विभिन्न खेलों की ट्रेनिंग दी जाती है. इनमें से तीरंदाजी भी एक है. इस स्टेडियम में बच्चे नेशनल खेलने की तैयारी कर रहे हैं.

सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में 24 'अर्जुन' कर रहे हैं नेशनल की तैयारी

24 छात्र सीख रहे तीरंदाजी के गुर

इस संबंध में जब तीरंदाजी कोच कर्ण सिंह चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वो पिछले 2 साल से ये अकादमी चला रहे हैं. अभी उनके पास में कुल 24 बच्चे हैं. जिसमें से 5 छात्राएं हैं.

8 बच्चे ले रहे हैं जींद सब जूनियर नेशनल ट्रॉयल में हिस्सा

कर्ण सिंह चौहान ने कहा कि अभी थोड़े समय में सब जूनियर नेशनल का ट्रॉयल है. जींद में उसके लिए मेरी अकादमी से 7 लड़के और 1 लड़की हिस्सा ले रही है. बच्चे बहुत मेहनत कर रहे हैं. आशा करता हूं कि बच्चे हरियाणा की टीम में सेलेक्ट हों.

ये भी पढ़ें-सोनीपत में 10 वर्षों से नहीं बनी महिला मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी वाली सड़क

ABOUT THE AUTHOR

...view details