सिरसा: हरियाणा सरकार ने महिला दिवस के अवसर पर सिरसा की महिलाओं और छात्राओं को तोहफा दिया है. सिरसा रोडवेज प्रशासन ने सिरसा से दो स्पेशल बसों को शुरू किया है. जिसमें स्कूल, कॉलेज की छात्राएं और कामकाजी महिलाएं ही सफर कर सकेंगी.
सिरसा रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक खूबी राम कौशल ने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर सरकार के आदेश मिलने के बाद सिरसा में दो स्पेशल बसें शुरू की गई हैं, जो सिरसा से गांव जमाल और सिरसा से गांव खारियां रूट पर चलेंगी.
सरकार की महिलाओं को सौगात, सिरसा में शुरू हुई पिंक बस सेवा ये भी पढ़ें- प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स पर करनाल नगर निगम की कार्रवाई, तीन दिन का दिया नोटिस
खूबी राम ने कहा कि इन बसों में पुरुषों के बैठने की मनाही होगी. उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज की छात्राओं और कामकाजी महिलाओं के स्पेशल बसे चलने से फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगर छात्राओं की और से बसें चलाने की मांग की जाएगी तो विभाग द्वारा और भी बसें चलाई जा सकती हैं. ये दोनों बसें सिरसा के गांव जमाल और खारियां रूट पर शुरू हुई हैं.