सिरसा:हरियाणा सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर सेस बड़ा दिया है. जिसकी वजह से प्रदेश में पेट्रोल एक रुपये और डीजल एक रुपये दस पैसे महंगा हो गया है. जो लॉकडाउन में प्रदेश वासियों पर खास कर किसानों पर दोहरी मार साबित हो सकती है.
ग्राहकों ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से पहले ही उनके काम ठप पड़े हैं और ऊपर से सरकार ने पेट्रोल के दाम, सब्जियों के रेट और सरकारी बसों का किराया बढ़ा दिया है. जिस वजह से उनहे अब काफी परेशानी की का सामना करना पड़ेगा.
हरियाणा में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल वहीं पेट्रोल पंप के मालिक पवन कुमार ने बताया कि पेट्रोल और डीजल बढ़ने से लोगों पर काफी असर पड़ेगा. वहीं उन्होंने कहा कि लॉगडाउन में उनके कारोबार पर बहुत ज्यादा असर पड़ा है. अब उनका कारोबार सिर्फ 10% ही रह गया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से पहले जहां प्रति दिन 8000 लीटर पेट्रोल की बिक्री होती थी, अब वहीं बिक्री 1 हजार लीटर तक सीमित रह गई है.
ये भी पढ़िए:जनता को लूटने के लिए रात के अंधेरे में फैसले लेते हैं CM खट्टर- शैलजा
बता दें कि हरियाणा सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला सेस बड़ा दिया है. पेट्रोल एक रुपये और डीजल एक रुपये दस पैसे महंगा हो गया है, जिसकी वजह से प्रदेश में पेट्रोल के दाम 71 रुपये 82 पैसे और डीजल के दाम 63 रुपए 77 पैसे हो गए हैं.