सिरसा:पिछले कुछ दिनों से देश में ऑक्सीजन की काफी किल्लत हो रही है. ऑक्सीजन की ये किल्लत अब सिरसा में भी देखने को मिल रही है. हालांकि ऑक्सीजन की इस कमी को दूर करने के लिए प्रशासन भी पूरे प्रयास कर रहा है. इस बीच कोरोना मरीजों के परिजन ऑक्सीजन लेने के लिए सिरसा के डबवाली रोड पर बनी सुमित ऑटो होम के बाहर लाइन में लगे रहे.
एजेंसी में ऑक्सीजन नहीं होने की वजह से लोगों को सुबह से ही इंतजार करना पड़ रहा है. लाइन में लगे लोगों का कहना है कि वो सुबह से ऑक्सीजन के लिए खड़े हैं, लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवा और कुछ नहीं मिल रहा है.
ऑक्सीजन के लिए सुबह से लाइन में लगे लोग, हाथ आ रहा सिर्फ आश्वासन! ये भी पढ़िए:1 मई से शुरू हो रहा है कोरोना वैक्सीनेशन, यहां जानिए कहां और कैसे करना है रजिस्ट्रेशन
रमेश कुमार ने बताया कि वो नुहियांवाली गांव के रहने वाला हैं. उनके पिताजी को ऑक्सीजन की जरूरत है. वो करीब तीन घंटे से लाइन में खड़े हैं, लेकिन ऑक्सीजन नहीं मिल रही है. रमेश कुमार ने बताया कि उनके पिता के फेफड़े खराब हो चुके हैं. पिछले 2 घंटे से वो बिना ऑक्सीजन के हैं. अगर जल्द ऑक्सीजन नहीं मिली तो उनकी जान भी जा सकती है.
ये भी पढ़िए:अगर पहली डोज के बाद हो जाए कोरोना तो क्या दूसरी डोज लेनी चाहिए? जानिए पीजीआई के डॉक्टर से
वहीं अपने छोटे भाई के लिए ऑक्सीजन लेने आए निहाल सिंह ने कहा कि एक निजी अस्पताल में उनके छोटे भाई का इलाज चल रहा है. वहां ऑक्सीजन खत्म हो चुकी है. ऐसे में वो ऑक्सीजन लेने के लिए यहां आए थे, लेकिन यहां भी ऑक्सीजन नहीं मिल रही है.