सिरसा: कोरोना वायरस पूरी दुनिया में अपना कहर बरपा रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी बीच सिरसा जिले में भी एक 38 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसका इलाज रोहतक के पीजीआई अस्पताल में जारी है. इसके बाद शहर के लोग सतर्क हो गए हैं.
इसकी एक झलक सिरसा की हिसार रोड स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में देखने को मिली. यहां के लोगों ने खुद को एहतियात के तौर पर अपनी पूरी कॉलोनी को सील कर दिया और बाहर से आने जाने वालों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी.
फ्रेंड्स कॉलोनी सोसायटी के प्रधान राकेश कुमार ने बताया कि कॉलोनी वासियों के सहयोग से लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि कॉलोनी में केवल दूध, सब्जी जैसी जरूरी चीज़ो के लिए लोगों को उनके निर्धारित समय के अनुसार ही अंदर आने दिया जाएगा.