सिरसा:हरियाणा सरकार 23 फरवरी को 2023-24 का अपना चौथा बजट पेश करने जा रही है. जहां सरकार ने सभी वर्गों के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर बजट तैयार करने का दावा किया है. बजट को लेकर हरियाणा के सीएम वित्त मंत्री के रूप में अपना चौथा बजट पेश करेंगे. वित्त मंत्री और सीएम मनोहर लाल ने बजट को लेकर अपने मंत्रिमंडल भाजपा विधायकों विपक्षी पार्टियों के विधायकों के साथ विचार विमर्श किया है. यहां तक कि भाजपा सांसदों से भी हरियाणा के बजट को लेकर सुझाव लिए गए हैं.
हरियाणा के बजट को लेकर सिरसा में जनता की राय क्या है, ईटीवी भारत ने सिरसा में बजट को लेकर जनता की राय जानने की कोशिश की है. जनता से बातचीत करते हुए ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं, युवाओं ने अपनी राय रखी. किसानों ने कहा कि सरकार को किसानों के हितों को ध्यान में रखकर बजट बनाना चाहिए. सरकार को खेती और किसानों के उत्थान के लिए इस बजट को तैयार करना चाहिए.
वहीं, महिलाओं ने कहा कि सरकार को महंगाई पर कंट्रोल करना चाहिए. इस बजट में महंगाई को करने पर ज्यादा फोकस देना चाहिए. युवाओं ने कहा कि सरकार को युवाओं के हितों को ध्यान में रखकर शिक्षा, बेरोजगारी, स्वास्थ्य पर ज्यादा इस बजट में तवज्जो देनी चाहिए. देखिये इस बार आने वाले बजट को लेकर सिरसा की जनता की क्या राय है. नम्बरदार उरिन्दर सिंह ने बताया कि सरकार को किसानों के हितों को ध्यान में रखकर बजट तैयार करना चाहिए. सरकार को पराली प्रबंधन का भी विशेष ध्यान में रखकर बजट तैयार करना चाहिए.