सिरसा :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का सकारात्मक असर सिरसा में रविवार 22 मार्च को देखने को मिला. सिरसा में जनता कर्फ्यू के चलते सुबह से ही लोग अपने घरों में बंद दिखाई दिए. सिरसा के लोगों ने घर से बाहर ना निकलकर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पीएम मोदी का सहयोग दिया.
वहीं दूसरी तरफ सफाई कर्मचारी भी सफाई व्यवस्था में अपना पूरा योगदान देते दिखाई दिए.और सड़कों, बाजारों की पूरी तरह से सफाई कर कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में पीएम मोदी को सकारात्मक संदेश दिया दिया.
जनता कर्फ्यू को लेकर सिरसा के लोगों ने दिया सकारात्मक संदेश सफाई कर्मचारी का कहना है कि सिरसा उपायुक्त ने शहर की साफ सफाई व्यवस्था को बनाये रखने को लेकर उनकी ड्यूटी लगाई है और वह लोग सुबह 7:00 बजे से ही शहर की सफाई में लगे हुए हैं.
जनता कर्फ्यू के दिन घरों में रहकर सिरसा के लोगों ने दिया पीएम मोदी को सहयोग
सफाई कर्मचारियों ने बताया कि शहर में कुल 32 सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जो शहर को साफ रख कर कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में पीएम मोदी को सहयोग दे रहें हैं.
ये खबर भी पढ़िए :कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा कितना है तैयार? देखिए रिपोर्ट
एक तरफ सफाई कर्मचारी शहर को साफ करने में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा शहर में फागिंग कर कोरोना वायरस को सिरसा में फैलने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है. सिरसा के लोगों ने जनता कर्फ्यू के दिन अपने घरों में रहकर प्रदेश के दूसरे लोगों को कोराना वायरस के रोकथाम को लेकर एक सकारात्मक संदेश दिया.