सिरसा: जिले में देर रात से हो रही बारिश से जहां एक तरफ मौसम सुहावना हो गया है. वहीं कई जगह बारिश से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है, लेकिन ये बारिश किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी. नरमे, कपास और धान की फसल को इस बारिश के फायदा होगा. जिससे किसानों के चेहरों पर चमक आ गई है.
किसानों का मानना है कि इस बारिश से सफेद मक्खी का प्रकोप कम होगा. कृषि विभाग भी इस बारिश से फसलों को फायदा होने की बात कह रहा है. फिलहाल सिरसा में 16 मिलीमीटर बारिश हुई है जिससे किसान खुश दिखाई दे रहे हैं.