सिरसा:सुबह हुई झमाझम बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं जलभराव के बाद राहत आफत में बदल गई. शहर के ज्यादातर इलाको में जलभराव की समस्या देखने को मिली. चारों ओर पानी ही पानी हो गया और शहर मानो टापू बन गया.
आवाजाही में हो रही परेशानी
सिरसा:सुबह हुई झमाझम बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं जलभराव के बाद राहत आफत में बदल गई. शहर के ज्यादातर इलाको में जलभराव की समस्या देखने को मिली. चारों ओर पानी ही पानी हो गया और शहर मानो टापू बन गया.
आवाजाही में हो रही परेशानी
शहर में जगह-जगह हुए जलभराव से घंटों तक लोगों को घरों में कैद रहना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं होने की वजह से लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सड़क बनी तालाब
सड़कों पर जलभराव होने से पानी दुकानों के अंदर भर गया और इसी जलभराव के कारण दुकानों का काम बंद हो गया. क्योंकि ग्राहकों की आवाजाही भी न के बराबर है. लोगों ने कहा कि एक तो सड़क पर गड्ढे और जलभराव से गाड़ी गिरने की घटना भी सामने आती रहती है. तालाब में तब्दील सड़कें प्रशासन के दावों की पोल खोल रही हैं.