हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में लगातार बारिश ने मचाई आफत, जलभराव से लोग हुए परेशान

सिरसा में लगातार बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली, लेकिन बारिश के बाद सड़कें तालाब में बदल गई. जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. मार्केट में जलभराव होने के कारण दुकानों में काम बंद पड़ा है.

जलभराव

By

Published : Jul 25, 2019, 9:48 PM IST

सिरसा:सुबह हुई झमाझम बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं जलभराव के बाद राहत आफत में बदल गई. शहर के ज्यादातर इलाको में जलभराव की समस्या देखने को मिली. चारों ओर पानी ही पानी हो गया और शहर मानो टापू बन गया.

क्लिक कर देखें वीडियो.

आवाजाही में हो रही परेशानी

शहर में जगह-जगह हुए जलभराव से घंटों तक लोगों को घरों में कैद रहना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं होने की वजह से लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सड़क बनी तालाब

सड़कों पर जलभराव होने से पानी दुकानों के अंदर भर गया और इसी जलभराव के कारण दुकानों का काम बंद हो गया. क्योंकि ग्राहकों की आवाजाही भी न के बराबर है. लोगों ने कहा कि एक तो सड़क पर गड्ढे और जलभराव से गाड़ी गिरने की घटना भी सामने आती रहती है. तालाब में तब्दील सड़कें प्रशासन के दावों की पोल खोल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details