हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: नशे के खिलाफ लोगों ने साइकिल चलाकर चलाया जागरुकता अभियान - सिरसा नशे के खिलाफ साइकिल चलाई

सिरसा में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया. लोगों ने साइकिल चलाकर लोगों के नशे के खिलाफ जागरुक किया.

people cycled against drugs Sirsa
people cycled against drugs Sirsa

By

Published : Mar 21, 2021, 3:22 PM IST

सिरसा: नशे के नाश और सामाजिक जागरूकता के लिए सिरसा में साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में लोगों ने साइकिल चला कर संदेश दिया. सिरसा के गोल्ड जिम के तत्वावधान में आयोजित इस साईकल मैराथन का आगाज़ पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने किया.

इस कार्यक्रम में लोकहित स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष धवल कांडा व उद्योगपति मनमोहन गोयल ने भी शिरकत की. मैराथन में करीब 300 लोगों ने भाग लिया. सभी ने साइकिल चलाई और नशों के खिलाफ पूरे समाज को संदेश दिया.

नशे के खिलाफ लोगों ने साइकिल चलाकर चलाया जागरुकता अभियान

मैराथन विजेता शिवानी खन्ना ने बताया कि उसने पहली बार साइकिल चलाई है. वो एक जुड़ो की प्लेयर हैं और उसने अपना बेस्ट दिया. जिससे वे ये मैराथन जीत गयी हैं. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय पिता और कोच को दिया.

ये भी पढ़ें- बराड़ा की बेटी सोनाली शर्मा बनी लेफ्टिनेंट, घर में लगा बधाई देने वालों का तांता

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि नशे के खिलाफ यह आयोजन किया गया है. सिरसा में पुलिस लगातार सामाजिक जागरूकता का प्रयास कर रही है. नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ पहले से ही मजबूत अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details