हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONA: अफवाह के बाद सिरसा की सब्जी मंडियों में लगी लोगों की भीड़ - corona virus sirsa

सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है कि सिरसा की सभी सब्जी मंडियां कल से बंद होने वाली हैं. इसके बाद ही सब्जी मंडियों में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी.

people are buying more vegetables  after listening rumours in sirsa
people are buying more vegetables after listening rumours in sirsa

By

Published : Mar 19, 2020, 8:06 PM IST

सिरसा: शहर की सभी सब्जी मंडियों में अचानक लोगों की भीड़ बढ़ गई है और लोग सब्जियां के ऊपर टूट पड़े हैं. लोगों की ये भीड़ सिरसा की हर सब्जी मंडी में देखने को मिली और लोग बड़ी तादाद में सब्जी खरीदते दिखे.

दरअसल, लोगों की भीड़ सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल होने के बाद बढ़ गई कि कल से कोरोना वायरस की वजह से सिरसा की सभी सब्जी मंडी बंद रहेंगी. जिसके बाद लोग बड़ी तादाद में मंडियों में पहुंचने लगे और और बड़ी तादाद में सब्जियां खरीदने लगे. वहीं इस मौके पर लोगों का कहना है कि सब्जियां पहले के मुकाबले आज महंगी बिक रही है.

ये भी पढ़ें-CORONA EFFECT: भिवानी में 31 मार्च तक सब्जी मंडी बंद

मार्केट कमेटी के प्रधान ने कहा कि ये सिर्फ एक अफवाह है. सब्जियां अपने पहले के दाम पर ही बिक रही है और उनके पास मार्केट बंद करने के कोई नोटिस नहीं आया है. उन्होंने कहा की वो लोगों को सब्जियों के दामों के लिए साथ के साथ बता रहे हैं, लेकिन डर की वजह से यहां कोई सुनने को तैयार नहीं है.

आपको बता दें कि हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एक आदेश जारी किया है की शहरों में लगने वाली सब्जी मंडी या किसान बाजार 31 मार्च तक बंद रहेंगे. जिसके बाद ये मैसेज सोशल मीडिया में वायरल हो गया.

लोग इसको बिना समझे ही मंडियों की तरफ भाग पड़े. जहां सब्जियों की ताबड़तोड़ खरीददारी करने लगे. आपको बता दें कि सिरसा जिले में सब्जी मंडी किसान बाजार संचालित नहीं है. बावजूद इसके भी लोगों में सब्जी खरीदने की होड़ लग गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details