सिरसा:पटवारी और कानूनगो की अनिश्चितकालीन (Patwaris strike in Sirsa) हड़ताल से पटवारी व तहसील कार्यालयों में पटवारियों से संबंधी काम प्रभावित हो रहे हैं. इसमें जाति, रिहायशी व अन्य प्रमाण पत्र को सत्यापित करने, लोन की रपट लिखने, विरासत इंतकाल, इंतकाल की नकल लेने जैसे कार्य ठप हो गए हैं. जिससे लोग परेशान हो रहे हैं. प्रदेश के अधिकांश तहसील कार्यालयों में वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो पाई है. प्रदेश के पटवारी और कानूनगो अनिश्चितकालीन (Patwaris protest in Sirsa) हड़ताल पर बैठे हैं. इनका धरना प्रदर्शन पिछले 9 दिनों से चल रहा है. सिरसा में भी पटवारी और कानूनगो ने लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया.
अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण सिरसा जिले में तहसील तथा राजस्व से जुड़े कार्य प्रभावित हो रहे हैं. आम जन के रिहायशी प्रमाण पत्र, कृषि कार्य से संबंधित रिपोर्ट के काम ठप हो गए हैं. रजिस्ट्री का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है, जिससे सरकार को राजस्व का भी नुकसान हुआ है. जिन प्रमाण पत्रों के लिए पटवारी की रिपोर्ट की जरूरत होती है, वह सभी अटक गए हैं. पटवारियों की हड़ताल खत्म होने पर ही यह काम हो सकेंगे.
पढ़ें:पानीपत में पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, आम जनता हो रही परेशान