हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में वीकेंड लॉकडाउन का असर, रोडवेज बसों में कम सफर कर रहीं सवारियां - सिरसा बस सेवा

सिरसा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार द्वारा वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन और कोरोना के डर के चलते रोडवेज बसों में सफर करने वाली सवारियां बहुत कम आ रही हैं.

passenger are coming very few due to lockdown in Sirsa
सिरसा में लॉकडाउन की वजह से कम आ रही हैं सवारियां- ट्रैफिक इंचार्ज

By

Published : May 2, 2021, 10:06 AM IST

Updated : May 2, 2021, 10:28 AM IST

सिरसा:जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है. बता दें कि यह वीकेंड लॉकडाउन बीती रात 10 बजे से लगाया गया था और सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा.

बाता दें कि 2 दिनों के इस लॉकडाउन में मेडिकल सर्विस को बंद नहीं किया गया है. वहीं रोडवेज को भी बंद नहीं किया गया है. सिरसा के बस स्टैंड से प्रत्येक बस में 50 प्रतिशत सवारियों को ही बैठाया जा रहा है. बस स्टैंड पर सभी बसों को सैनेटाइज किया गया है. हालांकि लॉकडाउन की वजह से ज्यादा सवारियां नहीं आ रही हैं.

सिरसा में लॉकडाउन की वजह से कम आ रही हैं सवारियां- ट्रैफिक इंचार्ज

ट्रैफिक इंचार्ज ओम प्रकाश ने बताया कि हम कोरोना को लेकर बस स्टैंड पर स्पीकर लगाकर लोगों को जागरूक करने का भी काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्येक बस में 50 प्रतिशत सवारियांं होते ही बस को रवाना कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें:सीएम सिटी में वीकेंड लॉकडाउन का असर: सड़कों पर सन्नाटा, घरों में हुए कैद

ट्रैफिक इंचार्ज ओम प्रकाश ने बताया कि बस स्टैंड पर सफाई व्यवस्था का अच्छे से ध्यान रखा जा रहा है.ओम प्रकाश ने बताया कि बस को रवाना करने से पहले हम बस में बैठी सवारियों को मास्क पहनने के लिए कहते हैं. बिना मास्क किसी भी सवारी को बस में प्रवेश नहीं होने दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:जानें कैसा रहा हिसार में वीकेंड लॉकडाउन का पहला दिन

Last Updated : May 2, 2021, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details