सिरसा:किसानों की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा का पूरा परिवार सिविल लाईन थाना के बाहर धरना लगाकर बैठ गए हैं. परिवार का आरोप है कि पुलिस प्रसासन उनके परिवार को कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहा है कि वो कहां है. परिवार ने जब आज धरना लगाया. उसके बाद उन्हें स्पष्ट किया गया कि उनके खिलाफ 107/51 धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा की पत्नी मनीता माहेश्वरी ने बताया कि पिछले दो दिन से प्रह्लाद सिंह के बारे में पूछा जा रहा है, लेकिन पुलिस कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रही है. जब आज सिविल लाइन थाना के बाहर धरना लगाया. तब जाकर स्पष्ट किया है कि इन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि कल किसी का फोन आया. जिसमें उन्हें बताया गया कि प्रह्लाद सिंह ने कपड़े मंगवाए हैं. जब परिवार ने उनके बारे में पूछा तो बताया गया कि उनको जेल भेज दिया गया है. जिसके बाद वो जेल के बाहर 3 से 4 घंटे खड़ी रहीं. तब भी उनका कोई पता नहीं मिला.