हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन का बड़ा फैसला, 5 दिन बंद रहेगी फसलों की बोली, जानें पूरा मामला

Paddy Purchase In Sirsa: सिरसा अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने 5 दिन फसलों की बोली बंद रखने का फैसला किया है. लंबी चर्चा और बैठकों के बाद सिरसा अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने बड़ा फैसला किया है.

sirsa grain market
sirsa grain market

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 8, 2023, 9:44 PM IST

सिरसा अनाज मंडी धान में धान उठान की प्रक्रिया बहुत धीमी चल रही है. जिसकी वजह से मंडी धान से लबालब हो गई है. हालात ये हो गए है कि मंडी में और धान की आवक होने की अगले कुछ दिनों तक कोई संभावना नहीं है. मंडी में फसलों के उठान की प्रक्रिया बहुत धीमी गति से चल रही है. जिसके चलते अब मंडी एसोसिएशन ने मंडी में उठान नहीं होने तक और फसल के आने पर रोक लगा दी है.

धीमी गति से चल रही उठान प्रक्रिया: हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने मंडी एसोसिएशन और मार्केट कमेटी के अधिकारियों के साथ राइस मिलर्स और ठेकेदारों की मीटिंग भी ली. जिसमें जल्द से जल्द मंडी से फसलों के उठान करने के निर्देश दिए. सिरसा मंडी एसोसिएशन के प्रधान मनोहर लाल मेहता ने बताया कि मंडी में अब उठान की प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है. ऐसे में मंडी अब फसलों की आवक से लबालब हो गई है.

मंडी में जगह नहीं होने के चलते अगले 5 दिनों तक मंडी में फसलों की आवक पर अब रोक लगा दी है. दिवाली के पर्व को देखते हुए सिरसा मंडी में पांच दिन तक फसलों की बोली नहीं होगी. सिर्फ लोडिंग का काम किया जाएगा. मेहता ने बताया कि दिवाली पर्व को देखते हुए उन्होंने राइस मिलर्स, धान खरीददार, धान लोडिंग लेबर यूनियन के प्रधान आदि से चर्चा की. सर्वसम्मति से 9 नवंबर दोपहर 12 बजे से 13 नवंबर तक मंडी में सभी प्रकार की फसलों की खरीद-बिक्री बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें- चोरों के निशाने पर किसान, खेत से 2 एकड़ धान की फसल उड़ा ले गए चोर, अन्नदाता को 1.5 लाख का नुकसान

उन्होंने आढ़तियों से भी आह्वान किया है कि वे इस अवधि में कोई भी फसल ना मंगवाए, ताकि किसान भाइयों व आढ़तियों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े. सिरसा के एसडीएम राजेंद्र सिंह ने बताया कि आज उन्होंने मंडी का दौरा किया है और मार्केट कमेटी के अधिकारियों, मंडी एसोसिएशन, राइस मिलर्स और ठेकेदारों को मंडी में व्यापक प्रबंध करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही मंडी में फसलों के जल्द से जल्द उठान करने के निर्देश भी दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details