सिरसा: हरियाणा समेत पूरे उतर भारत में जमकर बारिश हो रही है. सिरसा में भी मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. मंगलवार देर रात से सिरसा में झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के बाद पूरे शहर की सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. जलभराव से प्रशासन के मानसून से निपटने के सभी दांवों की पोल खुल गई.
बता दें कि इस बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी तो वहीं जलभराव की वजह से आमजन की समस्या भी बढ़ गई. जलभराव के चलते वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई. सड़कों पर गाड़ियां रेंग रेंग कर चल रही है. तेज बारिश के बाद सिरसा के जनता भवन रोड, शिव चौक, बाल्मीकि चौक, बेगू रोड, आर्य समाज रोड, सुर्खाब चौक और कोर्ट कॉलोनी सहित अनेक बाजारों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है.
जिस कारण आम लोगों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार थोड़ी बारिश के बाद सड़कें दरिया बन जाती है और प्रशासन इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं देता है, लेकिन बरसात का पानी लोगों की दुकानों में घुस रहा है.