हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों पर बारिश की मार, सिरसा में माइनर टूटने से जलमग्न हुए खेत

सिरसा के मोचीवाली गांव में माइनर टूटने से कई एकड़ में फैली फसल जलमग्न हो गई. किसानों ने अब सरकार से मुआवजे की मांग की है.

overflow minor broken in sirsa
सिरसा में माइनर टूटने से जलमग्न हुए खेत

By

Published : Dec 14, 2019, 3:33 PM IST

सिरसा:हरियाणा में बारिश ने जहां ठंड बढ़ा दी है तो वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. ताजा मामला सिरसा के मोचिवाली गांव से सामने आया है. जहां पानी ओवर फ्लो होने की वजह से माइनर टूट गई. जिससे करीब तीस एकड़ गेहूं और सरसो की फसल जलमग्न हो गई.

माइनर टूटने से खेत हुए जलमग्न
किसानों ने माइनर टूटने की सूचना कैनाल गार्ड को फोन कर दी. जिसके बाद जेसीबी की मदद से माइनर के पानी को बंद किया गया. किसानों ने बताया कि माइनर टूटने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है. गेहूं और सरसों की तैयार फसल डूब गई है.

मोचीवाली गांव में टूटी मानइर

पहले भी टूट चुकी है माइनर
माइनर टूटने से गांव के किसान राजेंद्र जाखड़, सोहन लाल जाखड़, रामकुमार औला,रामचंद्र औला की गेहूं और सरसों की फसल पानी से प्रभावित हो गई है. किसानों ने बताया कि पिछले मंगलवार को भी माइनर टूट गई थी, लेकिन मौके पर ही स्थिति को संभाल लिया गया.

ये भी पढ़िए:भारत बचाओ रैली में मोदी सरकार पर बरसे हुड्डा, 'आज बर्बादी की कगार पर देश का किसान'

किसानों ने की भरपाई की मांग
इसके साथ ही किसानों ने आरोप लगाया कि माइनर 40 साल पुराना है. पिछले साल भी माइनर टूटने से दरारें आ गई थी, लेकिन उन दरारों को ठीक नहीं किया गया. जिसका नतीजा ये हुआ कि बारिश की वजह से माइनर दोबारा टूट गई. वहीं किसानों ने सरकार से नुकसान की भरपाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details