सिरसा: जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला मंगलवार को सिरसा के बरनाला रोड पर स्थित अपने निवास स्थान पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली. पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसानों द्वारा उपमुख्यमंत्री के घेराव को लेकर प्रतिक्रिया दी साथ ही विपक्ष पर ताना साधा.
किसान आंदोलन के बाद होगा संगठन का विस्तार- दिग्विजय सिंह चौटाला - Organization expansion JJP
किसान आंदोलन के बाद जेजेपी में संगठन विस्तार हो सकता है. मंगलवार को सिरसा में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने ये जानकारी दी.
दिग्विजय चौटाला ने अभय चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा की अभय चौटाला खुद ही खिताब लेने वाले नेता हैं। किसानों द्वारा दुष्यंत चौटाला का विरोध करने पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हम किसान परिवारों के लोग हैं। दुष्यंत चौटाला ही किसानों की बातों को केंद्र सरकार के सामने उठा रहे हैं। हमारी आत्मा हमारा दिल किसानों के साथ है। हम किसानों के साथ खड़े हैं फिर हमारे परिवार का विरोध क्यों कर रहे हैं किसान। किसान नेता केंद्र सरकार से जल्द बातचीत करें। किसानों द्वारा बातचीत के माध्यम से ही समस्या का समाधान निकलेगा। भूपेंद्र सिंह हुडा पर उन्होंने कहा कि वो किसान आंदोलन को मोहरा बनाकर किसानों के कंधे पर बंदूक रख रहे हैं। हुड्डा हरियाणा सरकार को गिराकर अपनी सरकार बनाना चाहते हैं। उनके परिवार का विरोध करने वाले स्पोंसर्ड लोग ही हुड्डा को सीएम देखना चाहते है।
इस दौरान दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जल्द ही हरियाणा में स्थिति सामान्य होने पर जेजेपी संगठन का विस्तार करेगी। किसान आंदोलन के समाप्त होने के बाद ही संगठन का विस्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:जिसको दूध लेना होगा वो लेगा, ये जबरदस्ती नहीं कर सकते- अनिल विज