हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विपक्ष किसान और सरकार के बीच गतिरोध पैदा करने का काम कर रहा है: रणवीर गंगवा - हरियाणा विधानसभा डिप्टी सपीकर रणवीर गंगवा

रणवीर गंगवा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष किसान और सरकार के बीच गतिरोध पैदा करने का काम कर रहा है. सरकार किसानों से बात करने के लिए तैयार है लेकिन कांग्रेस इसमें भी राजनीति कर रही है.

ranveer gangwa on farmers movement
विपक्ष किसान और सरकार के बीच गतिरोध पैदा करने का काम कर रहा है: रणवीर गंगवा

By

Published : Apr 14, 2021, 7:05 PM IST

सिरसा: बुधवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती के मौके पर शहर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य अथिति के रूप में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी सपीकर रणवीर सिंह गंगवा ने शिरकत की.

इस दौरान बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद रणवीर गंगवा ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने सदैव शोषित और पीड़ित वर्ग को समानता का अधिकार दिलवाने के लिए लड़ाई लड़ी है. उन्होंने कहा कि संविधान के मुताबिक सभी लोगों को आंदोलन करने का हक है.

विपक्ष किसान और सरकार के बीच गतिरोध पैदा करने का काम कर रहा है: रणवीर गंगवा

ये भी पढ़ें:आंदोलन करने का सभी को अधिकार लेकिन व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: दुष्यंत चौटाला

वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान रणवीर गंगवा ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों से बातचीत के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष इसमें राजनीति करने पर लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें:बाबासाहेब अंबेडकर की 130 वीं जयंती, सीएम मनोहर लाल और ज्ञानचंद गुप्ता ने दी श्रद्धांजलि

रणवीर गंगवा ने कहा कि किसानों के नाम पर राजनीति करने वाले लोग सरकार और किसान के बीच गतिरोध पैदा करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा सीएम और डिप्टी सीएम का विरोध करना जायज नहीं है और किसी भी कार्यक्रम में रुकावट डालना असंवैधानिक है. हालांकि रणवीर गंगवा के कार्यक्रम के दौरान भी पुलिस बल के जवान मुस्तैदी से तैनात रहे और कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details