सिरसा: खुले में शौच मुक्त अभियान सिरसा जिले में जोरशोर से चलाया गया था. यही नहीं सिरसा जिला हरियाणा में पहला ऐसा जिला घोषित किया गया था जो खुले में शौच मुक्त है लेकिन अब लगता है सरकार का खुले में शौच मुक्त अभियान ग्रामीण क्षेत्र में दम तोड़ता नजर आ रहा है.
नाथूसरी कलां गांव में महिलाओं के लिए बनाए गए शौचालय देखरेख के अभाव में धूल फांक रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को खुले में शौच ना जाना पड़े इसलिए प्रशासन की ओर से लाखों रुपये की लागत से सामूहिक शौचालय बनाए गए थे लेकिन इनकी सही ढंग से देखरेख न होने के कारण यहां पर झाड़ियां उग गई हैं.
ये भी पढ़ें- कुमारी सैलजा ने धान घोटाले पर पूछा- अगर धान मिसिंग है तो वो किसकी मिली भगत से हुआ?