हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खुले में शौच मुक्त अभियान सिरसा के ग्रामीण क्षेत्र में दम तोड़ता आ रहा है नजर - खुले में शौच मुक्त अभियान सिरसा

सरकार चाहे कितने भी अभियान चला ले लेकिन प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीण सरपंच सरकार के अभियानों की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं. सिरसा में सरकार का खुले में शौच मुक्त अभियान ग्रामीण क्षेत्र में दम तोड़ता नजर आ रहा है.

odf villages sirsa
odf villages sirsa

By

Published : Jan 9, 2020, 4:09 PM IST

सिरसा: खुले में शौच मुक्त अभियान सिरसा जिले में जोरशोर से चलाया गया था. यही नहीं सिरसा जिला हरियाणा में पहला ऐसा जिला घोषित किया गया था जो खुले में शौच मुक्त है लेकिन अब लगता है सरकार का खुले में शौच मुक्त अभियान ग्रामीण क्षेत्र में दम तोड़ता नजर आ रहा है.

नाथूसरी कलां गांव में महिलाओं के लिए बनाए गए शौचालय देखरेख के अभाव में धूल फांक रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को खुले में शौच ना जाना पड़े इसलिए प्रशासन की ओर से लाखों रुपये की लागत से सामूहिक शौचालय बनाए गए थे लेकिन इनकी सही ढंग से देखरेख न होने के कारण यहां पर झाड़ियां उग गई हैं.

खुले में शौच मुक्त अभियान सिरसा के ग्रामीण क्षेत्र में दम तोड़ता आ रहा है नजर.

ये भी पढ़ें- कुमारी सैलजा ने धान घोटाले पर पूछा- अगर धान मिसिंग है तो वो किसकी मिली भगत से हुआ?

टॉयलेट के दरवाजे टूटे पड़े हैं जिसकी ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. वहीं इस बारे में जब ग्रामीण सरपंच से बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे के आगे बोलने से साफ इंकार कर दिया.

वहीं ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि उन्होंने कई बार सरपंच से इसे ठीक करवाने के लिए कहा गया लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. महिलाओं ने मांग की है कि जल्द ही सामूहिक शौचालय को ठीक करवाया जाए ताकि कोई महिला खुले में शौच न जाए.

ये भी पढ़ें- युद्ध में शहीद हुए हरियाणा के जवानों की सभी बेटियों की शादी में वित्तीय मदद करेगी खट्टर सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details