हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दूसरी पार्टियों में पहले से तय होते हैं अध्यक्ष, BJP में हाई कमान लेगा फैसला- धनखड़ - सिरसा बीजेपी कार्यकर्ता बैठक

जल्द ही बीजेपी संगठन के चुनाव होने वाले है. इस पर पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों तरह बीजेपी में पहले से अध्यक्ष तय नहीं होते हैं.

पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनखड़
पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनखड़

By

Published : Mar 3, 2020, 4:14 PM IST

सिरसा:हरियाणा के पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि दूसरी पार्टियों में पहले से ही अध्य्क्ष तय होते हैं, लेकिन बीजेपी में चुनाव और संगठन के माध्यम से ही अध्य्क्ष बनता है. उन्होंने कहा कि हरियाणा बीजेपी को भी जल्द अध्यक्ष मिलेगा. जिसपर अंतिम मुहर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से लगाई जाएगी.

पूर्व मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि हरियाणा में पूर्ण नियुक्ति या नवीन चयन होगा, इसपर पार्टी हाई कमान ही तय करेगा. मीडिया ने जब ओपी धनखड़से खुद के प्रदेश अध्य्क्ष की दौड़ में शामिल होने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी हाई कमान ही फैसला करेगा कि हरियाणा का प्रदेश अध्य्क्ष कौन बनेगा.

दूसरी पार्टियों में पहले से तय होते हैं अध्यक्ष, BJP में हाई कमान लेगा फैसला-धनखड़

ये भी पढ़िए:हरियाणा विधानसभा के गेट पर सियासी ड्रामा, हुड्डा समेत कांग्रेस विधायकों को नहीं मिली एंट्री

सिरसा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

बता दें कि धनखड़ आज सिरसा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. ओपी धनखड़ को हाल ही में सिरसा जिला का चुनाव पर्वेक्षक बनाया गया है. धनखड़ ने आज सिरसा जिले के कार्यकर्ताओं की मीटिंग भी ली, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details