सिरसाःपूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (om prakash chautala) 86 साल की उम्र में एक बार फिर परीक्षा में बैठने जा रहे हैं. हालांकि वो 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं, लेकिन 10वीं में अंग्रेजी के पेपर में उनकी बैक आई थी, जिसका बाद में उन्होंने पेपर नहीं दिया और जब 12वीं की परीक्ष पास की तो बोर्ड ने उनका रिजल्ट रोक दिया. जिसके बाद अब ओपी चौटाला ने बोर्ड से अपनी इंग्लिश की परीक्षा (om prakash chautala exam) अब देने की मांग की थी, जिसे बोर्ड ने मान लिया है.
इसके अलावा ओम प्रकाश चौटाला ने एक राइटर भी मांगा था जिसे हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने मान लिया है. शिक्षा बोर्ड के सचिव हितेन्द्र कुमार ने इस बात की पुष्टि की है. उनकी परीक्षा सिरसा के आर्य समाज रोड स्थित आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार सुबह 9 बजे से होगी. आपको यहां बताते चलें कि ओम प्रकाश चौटाला ने तिहाड़ जेल में रहते हुए 2017 में 10वीं के पेपर दिये थे जिसमें उनके करीब 53 फीसदी नंबर आये थे. इसी परीक्षा में वो अंग्रेजी और हिंदी में कम नंबर लाये थे. जिसमें से एक पेपर उन्हें पास करना जरूरी था.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का बोर्ड ने रोका 12वीं कक्षा का परिणाम, ये है बड़ी वजह