हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने 86 साल की उम्र में दिया 10वीं का पेपर, बोले- मैं छात्र हूं - ओपी चौटाला 10वीं इंग्लिश पेपर

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (om prakash chautala) एक बार फिर परीक्षा में बैठे. उन्होंने 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा दी, जिसके लिए शिक्षा विभाग ने उनकी राइटर देने की मांग मंजूर की थी.

OP Chautala
OP Chautala

By

Published : Aug 18, 2021, 2:57 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 3:22 PM IST

सिरसा: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (OP Chautala) ने 10वीं कक्षा का इंग्लिश का पेपर (OP Chautala 10th English Paper) दिया. ओपी चौटाला ने ये परीक्षा सिरसा के आर्य गर्ल्स स्कूल (Arya Girls School Sirsa) में शाम के सत्र में दी. 2 घंटे की इस पूरक परीक्षा के लिए 86 साल की उम्र के ओपी चौटाला ने राइटर की मांग भी की थी, जिसे बोर्ड ने मंजूरी दे दी. हालांकि ओमप्रकाश चौटाला 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं, लेकिन उनका 12वीं का रिजल्ट होल्ड पर है. क्योंकि 10वीं में वो अंग्रेजी में फेल हो गए थे इसीलिए वो अब दोबारा उन्होंने अंग्रेजी का पेपर दिया.

रिजल्ट जारी करवाने के लिए नियमानुसार ओपी चौटाला को 10वीं में इंग्लिश पेपर में पास होना जरूरी है, उसी के लिए आज ये परीक्षा आयोजित की जा रही है. ओम प्रकाश चौटाला ने जेबीटी भर्ती घोटाले में 2013 से 2 जुलाई 2021 तक सजा भुगतने के दौरान ही तिहाड़ जेल में पढ़ाई करके 10वीं पास की थी. इस साल उन्होंने हरियाणा ओपन बोर्ड से 12वीं की परीक्षा भी दी थी, लेकिन नियमों की दिक्कत के कारण रिजल्ट रोक लिया गया.

10वीं की परीक्षा देने के लिए एग्जाम सेंटर पहुंचे हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला

ओपी चौटाला ने 82 साल की उम्र में 2017 में NIOS (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूल) से उर्दू, साइंस, सोशल स्टडीज और इंडियन कल्चर एंड हेरिटेज विषय में 53.40% अंक हासिल कर 10वीं पास की थी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला फिर देंगे 10वीं की परीक्षा, शिक्षा बोर्ड ने मानी ये खास मांग

5 अगस्त को बोर्ड द्वारा जारी ओपन 12वीं के परीक्षा परिणाम में ओपी चौटाला का रिजल्ट होल्ड कर दिया गया, क्योंकि चौटाला ने 2017 में तिहाड़ जेल से 10वीं की परीक्षा पास करते वक्त ओपी चौटाला अंग्रेजी में फेल हो गए और उन्होंने उसका दोबारा पेपर नहीं दिया. अब जब 12वीं का रिजल्ट आया तो बोर्ड ने उनका रिजल्ट होल्ड कर दिया और कहा कि आपको पहले दसवीं का अंग्रेजी का पेपर भी पास करना होगा. इसीलिए अब ओं प्रकाश चौटाला ने 10वीं का इंग्लिश का पेपर दोबारा दिया है ताकि उनका 12वीं का रिजल्ट आ सके.

आपको बता दें कि ओपी चौटाला ने 10वीं की परीक्षा नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूल (NIOS) से पास की थी. उस वक्त वो तिहाड़ जेल में जेबीटी घोटाला मामले में सजा काट रहे थे. आपको ये भी बता दें कि कोरोना महामारी के बीच हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दसवीं में 12वीं की एक दिवसीय पूरक परीक्षा आज हो रही है. जिसमें डीएलडी सहित 10वीं और 12वीं की परीक्षा में प्रदेश के 45 हजार 121 विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा दी जा रही है.

Last Updated : Aug 19, 2021, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details