हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इनेलो छोड़कर गए दगाबाज और गद्दारों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं: ओपी चौटाला - गद्दारों को वापस नहीं लेंगे

इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने आज सिरसा में ये साफ कर दिया कि पार्टी में जो दगाबाज और गद्दार किस्म के लोग थे, वो पार्टी के हितैषी नहीं थे और ऐसे लोगों की पार्टी में कोई जगह नहीं मिलेगी.

इनेलो छोड़कर गए दगाबाज और गद्दारों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं: ओपी चौटाला

By

Published : Sep 29, 2019, 2:34 PM IST

सिरसा:इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला के जेल से आने के बाद चौटाला परिवार में एकजुटता की कोशिशें जो तेज हुई थीं, वो थमती नजर आ रही हैं. क्योंकि ओम प्रकाश चौटाला ने सिरसा में आज ये साफ कर दिया कि पार्टी में जो दगाबाज और गद्दार किस्म के लोग थे, वो पार्टी के हितैषी नहीं थे और ऐसे लोगों की पार्टी में कोई जगह नहीं है.

'राजकीय मौज लूटने की कोशिश'
इतना ही नहीं ओपी चौटाला ने कहा वो सत्ता के माध्यम से सत्ता की आड़ लेकर लूट मचाने वाले लोग थे. उन्होंने कहा कि वो पहली दफा नहीं गए हैं, वो पहले भी गए हैं. इतना ही नहीं ओपी चौटाला ने कहा कि जो राजकीय मौज लूटने के लिए लोग चले तो गए हैं लेकिन उनकी फजीहत बहुत है.

जानें इनेलो सुप्रीमो ने पार्टी छोड़कर गए नेताओं के लिए क्या कहा

'जो वापस पार्टी में लौटना चाहते हैं, उन पर किया जाएगा विचार'
वहीं शनिवार को अभय चौटाला ने ये बयान दिया था कि जो नेता वापस पार्टी में वापस लौटना चाहते हैं, उनके बारे में विचार किया जायेगा,वो हमारे पुराने साथी हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव: आज JJP जारी करेगी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

2 अक्टूबर को इनेलो करेगी प्रत्याशियों का ऐलान

आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक इनेलो 2 अक्टूबर को अपने सभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेगी. वो भी चंडीगढ़ और दिल्ली में बैठकर नहीं बल्कि चौपाल लगाकर उम्मीदवारों की घोषणा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details