सिरसा: जिले में करीब 9 महीने के बाद ट्रेन सेवाएं बहाल हो गई है. करीब 6 बजे किसान एक्सप्रेस सिरसा पहुंची और 6:35 पर सिरसा से रवाना हुई. हालांकि कल देर रात अपडेट आने के कारण सिर्फ एक ही यात्री की बुकिंग हो पाई. कोविड के मद्देनज़र रेल प्रशासन द्वारा सारे प्रबंध कर दिए गए हैं.
रेल यात्री सूर्यकांत ने बताया कि रेल न चलने के कारण काफी समस्या हो रही थी. कुछ किसानों के आंदोलन की वजह से ट्रेन रूकी हुई थी, लेकिन अब ट्रेन फिर से शुरू हो गई है. यात्रियों के लिए यह बड़ी खुशी की बात है.