हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

9 महीने बाद सिरसा से चली ट्रेन, पहले दिन सिर्फ एक ही बुकिंग हुई

करीब 9 महीने बाद सिरसा से ट्रेन चलना शुरू हो गया है. लेकिन देर रात बुकिंग के चलते इस बार रेलवे को सिर्फ एक ही यात्री मिला है.

Only 1 booking from train Sirsa departed after 9 months
Only 1 booking from train Sirsa departed after 9 months

By

Published : Dec 1, 2020, 12:54 PM IST

सिरसा: जिले में करीब 9 महीने के बाद ट्रेन सेवाएं बहाल हो गई है. करीब 6 बजे किसान एक्सप्रेस सिरसा पहुंची और 6:35 पर सिरसा से रवाना हुई. हालांकि कल देर रात अपडेट आने के कारण सिर्फ एक ही यात्री की बुकिंग हो पाई. कोविड के मद्देनज़र रेल प्रशासन द्वारा सारे प्रबंध कर दिए गए हैं.

रेल यात्री सूर्यकांत ने बताया कि रेल न चलने के कारण काफी समस्या हो रही थी. कुछ किसानों के आंदोलन की वजह से ट्रेन रूकी हुई थी, लेकिन अब ट्रेन फिर से शुरू हो गई है. यात्रियों के लिए यह बड़ी खुशी की बात है.

9 महीने बाद सिरसा से चली ट्रेन, पहले दिन सिर्फ एक ही बुकिंग हुई

स्टेशन मास्टर ने बताया की सिरसा से एक बुकिंग हुई है. मंडी आदमपुर से 2 बुकिंग हुई है. हिसार से 1 ओर बठिंडा से 2 बुकिंग हुई है. स्टेशन मास्टर ने बताया की इतनी कम बुकिंग इसलिए हुई है क्योंकि लोगों को अभी ट्रेन चलने के बारे में पता नही चला है. उन्होंने कहा की यात्री आईआरसीटीसी पर टिकट बुक करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- जब सरकार बातचीत के लिए तैयार तो फिर आंदोलन का कोई मतलब नहीं- विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details