सिरसा:शहर में ठगी करने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल कुछ लोग एक गिरोह चलाते हैं, जो ऐसे दुकानदारों से ठगी करते हैं जिन्हें पेटीएम (PAYTM) के बारे में जानकारी कम है. एक ऐसा ही गिरोह मोबाइल वालों ने आज दबोच लिया और पकड़े गए दो युवकों के परिजनों को मौके पर बुलाया गया.
गिरोह का संचालन कर रहे गौरव हुड्डा निवासी सिरसा ने बताया कि एक ऐप उन्होंने गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड की थी. इस ऐप में वो पहले व्यक्ति का नाम, मोबाइल नंबर, उमाउंट भरते हैं तो ऐसा मैसेज तैयार हो जाता है जिससे मालूम होता है कि उस व्यक्ति के नंबर पर पेटीएम हो गया है. उसके बाद स्क्रीनशॉट देकर ठगी कर लेते हैं.