सिरसाःदेशभर में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं, सिरसा भी इससे अछूता नहीं है. सिरसा मंडी में कीमतों में फिर उछाल आया है और दाम पहुंच गए हैं 100 के पार. यानी सिरसा की मंडियों में प्याज 120 से 130 रुपये प्रति किलो बिक रही है. आसमान छू रहे प्याज के दाम के कारण दुकानों पर खरीददार भी कम आ रहे हैं. इससे ना केवल आम जनता का बल्कि दुकानदारों का भी बजट बिगड़ रहा है.
थोक के भाव में उछाल
सिरसा में प्याज की कीमतों में रोजाना बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आज सिरसा में प्याज 120 से लेकर 130 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे हैं. प्याज की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान है. दुकानदारों का कहना है की थोक में प्याज 85 से 90 रूपए प्रति किलो लाकर 120 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच रहे हैं.
इस महंगाई से दुकानदार भी परेशान
प्याज की बढ़ी कीमतों से एक तरफ जहां आम जन परेशान है तो वहीं दूसरी तरफ दुकानदार भी इस महंगाई से परेशान है. दुकानदारों का कहना है कि पहले हम मंडी से 4 से 5 बोरी प्याज लाकर बेच लेते थे लेकिन अब एक बोरी प्याज भी मुश्किल से बिक रहा है. जहां पहले लोग किलो दो किलो प्याज ले जाते थे. आज वो लोग 250 से 500 ग्राम प्याज लेकर जाते हैं. इस महंगाई की वजह उन्हें 400 से 500 रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है.